हम लोग साथ थे, साथ हैं, हमारा रिश्ता बहुत पुराना है: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) बुधवार को दिल्ली (Delhi) से पटना (Patna) पहुंचे गये हैं.
कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट से लेकर राबड़ी देवी के आवास तक उनका जोरदार स्वागत किया.
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी उनकी तबियत का जायज़ा लेने पहुंचे. इस दौरान नीतीश कुमार और लालू प्रसाद के बीच काफी देर तक बातचीत हुई.
लालू यादव से मिलकर जब नीतूश कुमार बाहर आए तो उन्होंने पत्रकारों से कहा,” हम लोग साथ थे, साथ हैं और हमारा रिश्ता बहुत पुराना है.”
आपको बता दें नीतीश कुमार से जब पत्रकारों ने पूछा कि विपक्ष लगातार आरोप लगा रहा है कि, राज्य में जंगल राज की वापसी हो गई है तो इस सवाल के जवाब में नीतीश कुमार ने कहा, अब तो जो मन में आएगा सो वो बोलते रहेंगे.
इस मुलाकात के दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मौजूद थे. बाद में मंत्री कार्तिकेय सिंह विवाद पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष के पास कुछ काम नहीं है औऱ जिस तरह हमलोगों ने रोजगार मुद्दे पर काम करना शुरू किया है उससे विपक्ष बौखला गया है. आगे कहा कि सरकार जनता के लिए अनवरत काम करती रहेगी.
मोहम्मद आमिर
Sandhya Halchal News